बिलासपुर । तालाब किनारे जुवा खेल रहे चार जुआरियो को पुलिस ने धर दबोचा।मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान बरही तालाब के पास 4 लोगों को पकड़ा गया। तखतपुर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के अनुसार शाम 6 बजे बरही तालाब के पास जुआं खेलने की सूचना प्राप्त हुई थी, तब वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल एवं ग्रामीण अतिरिक्त संजय ध्रुव के निर्देशन में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।उनसे नगद रुपए 5700 जप्त किया गया। सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
पकड़े गए आरोपियों में कृष्णा कुमार उर्फ किशन कश्यप पिता घनश्याम कश्यप उम्र 36 साल निवासी बिरगांव जरहागांव।रामकृष्ण श्रीवास पिता राम भगत श्रीवास उम्र 60 वर्ष निवासी पाठकपारा तखतपुर।फागूराम यादव पिता प्रसादी राम उम्र 40 वर्ष निवासी चुरहट तखतपुर।काशीराम चतुर्वेदी पिता सखावाराम उम्र 42 वर्ष निवासी ठाकुर देवा जरहागांव हैं।
उक्त कार्यवाई में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के साथ आरक्षक मिथिलेश सोनवानी, रवि श्रीवास ,शरद साहू ,खेमन पाल, आकाश निषाद , विनोद शास्त्री, देवेंद्र साहू की विशेष भूमिका रही।