मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सत्र 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होना है। इसके लिए आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की एक बैठक 2 अगस्त को होगी। इस बैठक में आईपीएल का कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है। वहीं अब तक की जानकारी के अनुसार आईपीएल में हिस्सा लेने से पहले खिलाड़ियों को चार कोविड-19 टेस्ट से गुजरना होगा। वहीं पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को लेकर जाने का फैसला बीसीसीआई नहीं बल्कि फ्रेंचाइजी टीमों पर रहेगा।
2 अगस्त को बीसीसीआई आईपीएल कार्यक्रम, सुरक्षा प्रोटोकॉल सहित सभी मुद्दों पर अपना फैसला दे सकता है। हाल ही में बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की थी कि इस साल आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। यूएई पहुंचने से पहले खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट में नेगेटिव आना अनिवार्य होगा।
इससे पहले सभी आईपीएल सत्र में खिलाड़ियों को अपने परिवार को साथ रहने की अनुमति मिली है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए हालात बिल्कुल अलग हैं। ऐसे में अगर खिलाड़ियों की पत्नियां या गर्लफ्रेंड्स साथ रहती हैं, तो उन्हें भी सुक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जैव सुरक्षा घेरे में ही रहना होगा। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के साथ पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स के यूएई जाने का फैसला फ्रेंचाइजी टीमों पर छोड़ दिया है पर टीम के साथ रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।