सिल्वरस्टोन । फार्मूला वन ड्राइवर सर्जियो पेरेज ने कहा है कि वह सिल्वरस्टोन में रविवार को होने वाली रेस का हिस्सा नहीं हो पायेंगे। परेज कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के कारण अभी पृथकवास में चले गये हैं। पेरेज के अनुसार वह हंगरी और ब्रिटेन में हुई रेस के बीच में मेक्सिको की यात्रा के दौरान वायरस से संक्रमित हुए होंगे। पेरेज पृथकवास में रहने के कारण अगले सप्ताह इसी ट्रैक पर होने वाली एक अन्य रेस में भी भाग नहीं लेंगे। पेरेज ने कहा कि वह मेक्सिको में अपनी मां को देखने गये थे जो एक हादसे के बाद से ही अस्पताल में भर्ती थीं। इस उन्होंने कहा, ‘‘रेस का हिस्सा नहीं बन पाना निराशाजनक है पर यह दिखाता है कि हम इस वायरस के सामने कितने बेबह हैं।’’ मेक्सिको के इस ड्राइवर ने घर जाने के लिये निजी जेट का इस्तेमाल किया था उनका कहना है कि तब तक उन्हें कोई लक्षण नहीं थे।