लिलोंग्वा। अफ्रीका के मलावी में एक्सपायर हो चुकीं एस्ट्रजेनेका की कोरोना वायरस वैक्सीन की 17 हजार खुराकों को आग के हवाले कर दिया गया। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा करने वाला मलावी पहला अफ्रीकी देश है। यहां अप्रैल में एक्सपायर हो चुकीं खुराकों को जला दिया गया है। मलावी के अधिकारियों का कहना है कि लोगों के अंदर इस बात का शक था कि कहीं उन्हें एक्सपायर हो चुकी वैक्सीन तो नहीं दी जा रही। मलावी को कोवैक्स वैक्सीन शेयरिंग फसिलटी के तहत 3 लाख खुराकें, भारत से 50 हजार और अफ्रीकी संघ से 1.02 लाख खुराकें दी गई थीं।
देश के स्वास्थ्य मंत्री का आरोप है कि एस्ट्रजेनेका वैक्सीन के खिलाफ प्रॉपगैंडा के चलते उन्हें मिलीं वैक्सीनों को दो हफ्ते की शेल्फ लाइफ के अंदर इस्तेमाल नहीं किया जा सका। उन्होंने देश के लोगों को विश्वास दिलाया है कि वैक्सिनेशन प्रोग्राम में एक्सपायर हो चुकी वैक्सीन किसी को नहीं दी जा रही है। इससे पहले नॉर्वे और डेनमार्क के बाद ऑस्ट्रिया एस्ट्रजेनेका का इस्तेमाल बंद करने वाला तीसरा यूरोपीय देश बन गया। खून के थक्के जमने की खबरों के फैलने के साथ इन देशों ने ऐसा कदम उठाया है। मलावी का लक्ष्य साल के अंत तक देश की कम से कम 60 फीसदी आबादी को वैक्सिनेट कराने का था। मार्च में वैक्सिनेशन शुरू होने के बाद से 3 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।