पहली बार प्रॉफिट में आई पेटीएम, जानिए कहां से मिला 1,345 करोड़ रुपये का चेक
Updated on
22-10-2024 04:54 PM
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस पहली बार मुनाफे में आई है। कंपनी ने मंगलवार को अपनी दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया। सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 928.3 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 290.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी को अपने टिकटिंग प्लेटफॉर्म को जोमैटो को बेचने से 1,345 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ हुआ। हालांकि इस दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व में 34% की गिरावट के साथ 1,660 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इसका परिचालन राजस्व 2,518 करोड़ रुपये था।
इस बीच कंपनी के शेयरों में करीब छह फीसदी गिरावट दिख रही है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 6.01% की तेजी के साथ 682.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। कारोबार के दौरान यह 669.65 रुपये तक नीचे गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 992.05 रुपये और न्यूनतम स्तर 310.00 रुपये है। पेटीएम का शेयर 2021 में आया था। इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था लेकिन यह कभी भी उस स्तर पर नहीं पहुंच पाया।
कैसे हुआ मुनाफा
पिछली तिमाही के आधार पर कंपनी के GMV में 5% की बढ़ा है। बेहतर डिवाइस रिसीट और वित्तीय सेवाओं से राजस्व में 34% के कारण पेटीएम का राजस्व पिछली तिमाही के आधार पर 11% बढ़ा है। अगस्त में पेटीएम ने अपने मूवी टिकटिंग बिजनस और इवेंट बिजनस को जोमैटो को बेच दिया। यह एग्रीमेंट 2048 करोड़ रुपये का था। इससे कंपनी को 1,345.4 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ। इसी रकम के चलते कंपनी पहली बार मुनाफे में आने में सफल रही।
नई दिल्ली: टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा की बेटियों माया और लीह को सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट (SRTII) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में शामिल किया गया है। यह सर…
नई दिल्ली: एक समय था, जबकि दुनिया भर की कंपनियां भारत आकर मोबाइल फोन बनाने के लिए फैक्ट्री (Mobile Phone Factory) लगा रही थी। सरकार यहां लोकल मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को बुधवार को गुड न्यूज मिली। उनकी कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) यानी अडानी पोर्ट्स ने नया मुकाम हासिल कर लिया।…
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। इसमें अब करीब तीन सप्ताह का समय रह गया है। इस बीच सरकार ने नवनियुक्त रेवेन्यू सेक्रेटरी अरुणीश चावला…
नई दिल्ली: जन औषधि केंद्रों ने नवंबर 2024 के अंत तक 1,255 करोड़ रुपये की दवाएं बेचीं। इससे लोगों को लगभग 5,020 करोड़ रुपये की बचत हुई। रसायन और उर्वरक…
नई दिल्ली: दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में 700 रुपये की तेजी देखी गई। सोना 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस बढ़ोतरी का कारण…
नई दिल्ली: वोडाफोन आइडिया (Vi) और भारती एयरटेल ने वाई-फाई जॉइंट वेंचर फायरफ्लाई नेटवर्क्स में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। सोमवार शाम को इस बारे में घोषणा हुई। इसमें बताया गया…