बेंगलुरु । पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रमेश टीकाराम की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई है। भारतीय पैरा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष एनसी सुधीर ने कहा, ‘हमें यह जानकारी देते हुए बेहद दुख है कि रमेश का गुरुवार की दोपहर में निधन हो गया।’ सुधीर ने कहा कि 51 साल के इस खिलाड़ी को बुखार और खांसी थी और उन्हें 29 जून को ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि टीकाराम के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। टीकाराम ने 2001 में देश में अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन में अहम भूमिका निभाई थी।