रायपुर। राजधानी की रायपुर स्टेशन में उस वक्त दहशत पैदा हो गई, जब यात्रियों के बीच प्लेटफॉर्म में बम होने की आशंका फैल गई। रेलवे स्टेशन के मुख्य प्लेटफार्म पर एकाएक आरपीएफ के बम निरोधक दस्ते और जवानों को एलर्ट देखकर रेल यात्री बम की आशंका में चिंतित हो उठे। प्लेटफार्म नंबर 1 में बम होने की खबर सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुँचे जवानों ने यात्रियों को स्टेशन में कोई विस्फोटक न होने का भरोसा विश्वास दिलाया, तब उनकी जान में जान आई।