साउथैंप्टन । पाकिस्तान ने बारिश की बाधा के बीच ही दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले ही दिन मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली पारी में 126 रनों पर ही पांच विकेट खो दिये। बारिश के कारण पहले दिन का खेल निर्धारित समय से पहले ही समाप्त हो गया। 45.4 ओवरों के बाद ही खेल रोके जाने के समय बाबर आजम 25 और मोहम्मद रिजवान चार रन बनाकर खेल रहे थे। पाक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो सही साबित नहीं हो पाया। इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने पाक बल्लेबाज टिक नहीं पाये। सलामी बल्लेबाज शान मसूद शुरुआत में ही पेवेलियन लौट गये। उस समय पाक का स्कोर एक विकेट पर छह रन था। पहले सत्र में मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा।
कप्तान अजहर अली 20 रन बनाकर एंडरसन का शिकार बने। आबिद अली 60 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर आउट हुए। असद शफीक पांच रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए जबकि फवाद आलम अपना खाता भी नहीं खोल पाये। उन्हें क्रिस वोक्स ने आउट किया। वहीं इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 35 रन देकर दो विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम इस मैच में दो बदलावों के साथ उतरी है। उसने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जगह सैम करन और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जगह बल्लेबाज जाक क्राउले उतरे हैं। वहीं पाकिस्तान ने इस मैच में हरफनमौला शादाब खान की जगह फवाद आलम को शामिल किया है।