इस्लामाबाद । पाकिस्तान ने चीनी कंपनी सिनोफार्म की कोरोना वैक्सीन के देश में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान के औषधि नियामक प्राधिकरण (डीआरएपी) ने टीके को मंजूरी दे दी है। इससे दो दिन पहले उसने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके के आपात इस्तेमाल को भी स्वीकृति दे दी थी।
डीआरएपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आसिम राउफ ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) ने सिनोफार्म के टीके को पंजीकृत करा लिया है। उन्होंने कहा कि इसे आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है। इससे टीके को पाकिस्तान लाने का रास्ता साफ हो गया है। पाकिस्तान ने पहले ही सिनोफार्म के टीके की 11 लाख खुराक का ऑर्डर दिया है और इसके आयात की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।