इस्लामाबाद। ईद के चांद दिखने को लेकर पाकिस्तान में हर साल बहस छिड़ जाती है। इस समस्या का स्थायी समाधान खोजने के लिए साइंस एंड टेक्नॉलजी मंत्री फवाद चौधरी ने नया ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगले साल तक दो मून ऑब्जर्वेटरी तैयार की जाएंगी ताकि चांद को देखे जाने को लेकर फिर कोई कन्फ्यजून न रहे और न ही ईद की सही तारीख को लेकर।
चौधरी ने कहा है कि एक ऑब्जर्वेटरी इस्लामाबाद में और एक ग्वदर में सेट अप की जाएंगी जहां कोई भी खुद जाकर चांद का दीदार कर सकेगा। उन्होंने कहा, ‘इस साल चांद को देखे जाने को लेकर हुए विवाद को देखते हुए हमने प्लान बनाया है कि अगले साल तक एक ऑब्जर्वेटरी इस्लामाबाद में और एक ग्वदर में तैयार की जाएंगी। इससे हमेशा के लिए इस मुद्दे का समाधान हो जाएगा और कोई भी आम इंसान खुद जाकर चांद को देख सकेगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि यह खुशी की बात है कि इस साल पूरे देश ने ईद एक साथ मनाई। हालांकि, कोरोना वायरस और कराची प्लेन क्रैश की वजह से ईद का जश्न थोड़ा फीका हो गया। मालूम हो कि कराची में शुक्रवार को हुए प्लेन क्रैश में 97 लोगों की मौत हो गई थी। यह प्लेन कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक रिहायशी इलाके में गिर गया था। वहीं, कोरोना की चपेट में देश में अब 56,967 लोग आ चुके हैं और 1,179 लोगों की मौत हो चुकी है।