पाक राष्ट्रपति ने भारत खिलाफ उगला जहर, तुर्की की सेना से मांगा साथ

Updated on 07-07-2021 06:35 PM

इस्‍लामाबाद । पाकिस्‍तान की तुर्की के साथ निकटता बढ़ने से दुनिया को बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। ताजा घटनाक्रम में राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर आरिफ अल्‍वी ने तुर्की के सेना प्रमुख जनरल उमित दुंदार के साथ एक मुलाकात के बाद भारत के खिलाफ कई जहरीले आरोप लगाए हैं। अल्‍वी ने दावा किया कि भारत पाकिस्‍तान में अफगानिस्‍तान के रास्‍ते आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। आतंकवादियों को प्रशिक्षण और पैसे दे रहा है। उन्‍होंने जनरल उमित से पाकिस्‍तान की मदद करने का आह्वान किया। पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब दोनों देश मिलकर कई गुप्‍त रक्षा सहयोग कार्यक्रम चला रहे हैं। अल्‍वी ने कहा कि भारत में परमाणु बम में इस्‍तेमाल होने वाले यूरेनियम का अवैध व्‍यापार होता है लेकिन अंतरराष्‍ट्रीय इस पर चुप्‍पी साधे हुए है। उन्‍होंने कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 को खत्‍म करने का भी मुद्दा उठाया। पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रपति ने जोर देकर कहा कि पाकिस्‍तान तुर्की के साथ मिलकर दोनों के बीच सहयोग को और मजबूत करेगा। उन्‍होंने कहा कि व्‍यापार, रक्षा और संस्‍कृति के क्षेत्र में व्‍यापक अवसर मौजूद हैं।

पाक राष्‍ट्रपति ने आशा जताई कि दोनों देशों के बीच सैन्‍य प्रशिक्षण सहयोग का समझौता सेना के स्‍तर पर सहयोग को और ज्‍यादा बढ़ावा देगा। उन्‍होंने कश्‍मीर और एफएटीएफ पर सहयोग करने के लिए तुर्की को धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने खलीफा बनने का सपना देख रहे तुर्की के राष्‍ट्रपति एर्दोगन की जमकर प्रशंसा की और कहा कि वह मुस्लिमों की एकजुटता पर जोर दे रहे हैं। इस बीच पाकिस्‍तान सेना ने जनरल उमित को सैन्‍य पुरस्‍कार से

नवाजा है। इस मौके पर जनरल उमित ने कहा कि पाकिस्‍तान और तुर्की को अब कोई अलग नहीं कर सकता है। उन्‍होंने कहा कि तुर्की लोग पाकिस्‍तान के साथ रक्षा सहयोग खासतौर पर बढ़ाना चाहते हैं। जनरल उमित ने इससे पहले पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के साथ भी मुलाकात की थी। दोनों सेना प्रमुखों ने रक्षा सहयोग को मजबूत करने पर बल दिया था। यही नहीं दोनों ने सेनाओं के बीच आपसी प्रशिक्षण बढ़ाने की बात कही।

इससे पहले पाकिस्‍तान और तुर्की के बीच गहराती नापाक दोस्‍ती पर ग्रीस के विशेषज्ञों ने भारत को चेतावनी दी थी। खबरों में कहा गया है कि पाकिस्‍तान परमाणु बम और मिसाइल तकनीक को तुर्की को ट्रांसफर कर रहा है। इस खबर के बाद से पूरी दुनिया हिली हुई है। विशेषज्ञों ने कहा कि पाकिस्‍तान और तुर्की के बीच इस दोस्‍ती से ग्रीस और भारत में आतंकवाद और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर बड़ा खतरा पैदा हो गया है। 

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
नई दिल्‍ली/मास्‍को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्‍मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
 17 November 2024
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
 17 November 2024
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
 17 November 2024
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…
 17 November 2024
लीमा: चीन ने अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने से ठीक पहले बड़ा कदम उठाया है। चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के पड़ोसी लैटिन अमेरिका महाद्वीप में एक…
 16 November 2024
बीजिंग: चीन के वैज्ञानिकों ने पहली बार चंद्रमा के सुदूर हिस्से के रहस्य को सुलझाने का कारनामा कर दिखाया है। पहली बार चीनी वैज्ञानिक और उनके अमेरिकी सहयोगी चंद्रमा के दूर…
 16 November 2024
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान और चीन के बीच बलूचों के हमलों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। बलूच व‍िद्रोही चाइना पाकिस्‍तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) को बनाने में लगे चीनी इंजीनियरों पर लगातार…
 16 November 2024
तेहरान: ईरान ने हालिया वर्षों में अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है। सैन्य महत्वाकांक्षाओं के साथ-साथ ईरान ने अंतरिक्ष में भी अपनी क्षमताओं को दिखाया…