-चीन के वुहान की है घटना
बीजिंग। चीन के वुहान में एक कुत्ते के मालिक ने पुल से नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। कुत्ता 4 दिनों तक उसी जगह पुल पर बैठा इंतजार करता रहा जहां से कूदकर उसके मालिक ने आत्महत्या की थी। इस कुत्ते की कहानी सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रही है। बाद में बड़ी मुश्किल से आत्महत्या करने वाले शख्स के दोस्तों ने उस कुत्ते को वहां से हटाया। जानकारी के मुताबिक एक शख्स बीती 30 मई को वुहान में अपने कुत्ते के साथ सैर पर निकला और पास ही मौजूद यांगात्जे नदी के पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस के हटाने के बावजूद भी कुत्ता करीब 4 दिनों तक भूखा-प्यासा बैठा अपने मालिक का इंतज़ार करता रहा। एक पुलिसवाले ने ही इस कुत्ते की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जिसके बाद ये काफी वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक इस कुत्ते को कई लोगों ने घर ले जाने की कोशिश की लेकिन वो बार-बार भड़क जाता था। वुहान स्मॉल एनिमल प्रोटेक्शन एसोसिएशन के डायरेक्टर डू फैन बताते हैं कि मिस्टर झू नाम के एक शख्स ने इस कुत्ते को अडॉप्ट करने के लिए संपर्क किया था। हालांकि कुत्ता पुल छोड़कर कहीं जाने के लिए तैयार ही नहीं था। इसके बाद मिस्टर झू और मृत व्यक्ति के कुछ दोस्तों ने पुल पर जाकर ही कुत्ते की देखभाल करनी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि शख्स कुत्ते को छोड़कर कूद गया लेकिन वह अभी भी वहां बैठा हुआ है। हालांकि मिस्टर झू ने उम्मीद नहीं छोड़ी और हफ्ते भर तक लगातार कुत्ते की देखभाल के लिए जाते रहे। इसके बाद किसी तरह कुत्ते को संस्था के पास लाया जा सका। हालांकि कुत्ता अभी भी मिस्टर झू या किसी भी और के साथ जाने के लिए तैयार नज़र नहीं आ रहा है। पुलिस के मुताबिक पुल के सीसीटीवी कैमरे से स्पष्ट है कि जब शख्स से आत्महत्या की तब ये कुत्ता उसके साथ ही था और उसने ये सब होता देखा है।