वाशिंगटन । विश्व में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या सोमवार तक 1.46 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है जबकि मृतक संख्या 6.09 लाख से ज्यादा हो चुकी है। अमेरिका में अब भी संक्रमण और मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं जबकि दुनिया में दूसरे नंबर पर संक्रमण का शिकार देश ब्राजील अब तक 79,000 से ज्यादा लोगों की जानें गंवा चुका है। देश में कुल संक्रमित भी 20.99 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। लेटिन अमेरिकी देश ब्राजील में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 23,529 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 21 लाख पार पहुंच गई है। पिछले एक दिन में ब्राजील के भीतर 716 लोगों की जान महामारी के चलते जा चुकी है। हालांकि ब्राजील में 14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। लेकिन देश के सबसे ज्यादा प्रभावित शहर साओ पाउलो में अब तक 4 लाख मामलों की पुष्टि के साथ 19,732 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 600 नए मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 7.77 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। रूस में नए मामले घटने के साथ पिछले 24 घंटे में 3,258 लोग ठीक भी हुए हैं। इस कारण रूस में हालात सुधरते हुए दिखाई दे रहे हैं।