टोक्यो । जापान की स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने कहा है कि वह अगस्त के अंत में न्यूयार्क में होने वाले साल के अंतिम ग्रैंड स्लेम अमेरिकी ओपन टेनिस में खेलेंगी। वहीं इससे पहले कहा जा रहा था कि ओसाका ने अपने को इस टूर्नामेंट के लिए पंजीकृत नहीं कराया है और वह टूर्नामेंट में शामिल नहीं होंगी। वहीं टीम प्रबंधन ने कहा कि ये खबरें सही नहीं हैं और ओसाका अमेरिकी ओपन में हिस्सा लेंगी। अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से शुरू होगा। ओसाका अमेरिकी ओपन से पहले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में भी शामिल होंगी। यह टूर्नामेंट हर साल सिनसिनाटी में होता है पर इस बार यह अगस्त के मध्य में न्यूयार्क में आयोजित किया जाएगा।