कराची । पाकिस्तान की सत्तारूढ़ इमरान खान सरकार के खिलाफ पनप रहे असंतोष की बड़ी परिणति उस समय देखने को मिली जब विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को सिंध प्रांत में सरकार के खिलाफ विशाल रैली आयोजित की। बेनजीर के गृहनगर लरकाना में एक जनसभा में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा कि विपक्षी दल पाकिस्तान को अक्षम पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार से बचाने के लिए एकजुट हो गए हैं। बिलावल ने कहा कि देश को बचाने के लिए पाकिस्तान के लोगों को इसी तरह एकजुट होना चाहिए। रैली को ऑनलाइन संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने कहा कि उनकी पत्नी बेनजीर को हमेशा से उम्मीद थी कि पीपीपी न्याय की लड़ाई जारी रखेगी। जरदारी ने कहा कि बेनजीर की पुण्यतिथि लाल सलाम का दिन है, जो पार्टी के सदस्यों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि है।