बिलासपुर । जांजगीर मालखरौदा का छतराम पुलिस की ज्यादती का शिकार हो गया पीडि़त ने एसपी जांजगीर के पास आरोपी पर कार्यवाई के लिए आवेदन निवेदन किया लेकिन सुनवाई नही हुई अपनी पत्नी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी सरपंच द्वारिका प्रसाद चंद्रा पर कार्यवाई करने की मांग करने वाला छत राम ने जांजगीर पुलिस की ज्यादती के खिलाफ जहर पी लिया ।सिविल लाइन पुलिस ने पीढि़त को सिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जांजगीर पुलिस की कार्यशैली को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे है छोटे से जिले में आखिर अफसर कर क्या रहे कि एक आवेदन का निराकरण नही कर पा रहे पीढि़त को आई कार्यलय तक आना पड़ रहा है डीजीपी डी एम अवस्थी रोज पुलिस को संवदेनशील बनाने फरमान जारी कर रहे लेकिन वह रे जिल्रे अफसर अपने ही आला अधिकारी की बात नही सुन रहे है और पुलिस की फज़ीहत करा रहे है