जम्मू कश्मीर के 14वें मुख्यमंत्री बने उमर उब्दुल्ला, जानते हैं उनका नेटवर्थ कितना है?

Updated on 16-10-2024 01:02 PM
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की राजनीति में महशूर हस्ती हैं उमर अब्दुल्ला। आज उन्होंने जम्मू कश्मीर के 14वें मुख्यमंत्री की शपथ ली। उनका परिवार राज्य की सियासत में अहम भूमिका निभाता रहा है। उनके पिता फारूक अब्दुल्ला भी राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं। उनके दादा शेख अब्दुल्ला तक उस समय राज्य के मुखिया थे, जब इस पद को 'प्रधानमंत्री' के नाम से जाना जाता था। आप जानते हैं कि उमर अब्दुल्ला का नेटवर्थ कितना है? यदि आप नहीं जान रहे हैं तो हम बता रहे हैं।

पहले भी रह चुके हैं मुख्यमंत्री


कश्मीर के प्रसिद्ध अब्दुल्ला राजनीतिक वंश से ताल्लुक रखने वाले उमर अब्दुल्ला क्षेत्र की राजनीति में एक प्रमुख नाम रहे हैं। वह इससे पहले 2009 से 2015 तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत थे। यूनाइटेड किंगडम के रोचफोर्ड में जन्मे उमर अब्दुल्ला का एक शानदार राजनीतिक जीवन रहा है। उन्होंने 28 साल की छोटी उम्र में संसद सदस्य (MP) के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी।

कहां हुई है पढ़ाई


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि में स्कॉटलैंड के स्ट्रैथक्लाइड विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री शामिल है, जो वाणिज्य में उनके स्नातक की पूरक है। मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल से पहले, अब्दुल्ला ने प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रशासन के तहत वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री के रूप में केंद्र सरकार में योगदान दिया। साल 2002 में, उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस की जम्मू और कश्मीर इकाई के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला।

कितनी है संपत्ति


चुनाव हलफनामे के मुताबिक उनकी घोषित कुल संपत्ति 54.45 लाख रुपये की है। इसमें मात्र 95,000 रुपये की नकदी है। उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा विभिन्न बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में है। उन्होंने जिन बैंकों पर भरोसा जताया है, उनमें एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, और जेएंडके बैंक का नाम शामिल हैं। इन बैंकों में उनकी लगभग 23.50 लाख रुपये की एफडी है। इसके अतिरिक्त, उनके पास 30 लाख रुपये मूल्य के आभूषण हैं।

कहां से होती है आमदनी


उमर अब्दुल्ला की आय का स्रोत मुख्य रूप से पूर्व विधायक और सांसद के रूप में उनकी पेंशन है, जो क्रमशः 7.92 लाख और 19.39 लाख रुपये सालाना है। उमर अब्दुल्ला का निजी जीवन भी लोगों की नज़रों में रहा है, खास तौर पर 1994 में पायल नाथ से उनकी शादी, जो उनकी प्रेम कहानी के कारण काफ़ी चर्चित रही। सेवानिवृत्त सेना अधिकारी की बेटी पायल नाथ और अब्दुल्ला के दो बेटे ज़ाहिर और ज़मीर हैं। हालांकि, यह जोड़ा 2009 से अलग रह रहा है, और अब्दुल्ला वर्तमान में अपनी पत्नी के साथ तलाक की कार्यवाही में लगे हुए हैं।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
नई दिल्ली: भारत की आबादी इस समय करीब 150 करोड़ है। इसमें से 90 करोड़ से भी अधिक व्यक्तियों के हाथ में स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन है तो जाहिर है कि…
 09 January 2025
नई दिल्ली: टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा की बेटियों माया और लीह को सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट (SRTII) के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में शामिल किया गया है। यह सर…
 09 January 2025
नई दिल्ली: एक समय था, जबकि दुनिया भर की कंपनियां भारत आकर मोबाइल फोन बनाने के लिए फैक्ट्री (Mobile Phone Factory) लगा रही थी। सरकार यहां लोकल मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा…
 09 January 2025
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को बुधवार को गुड न्यूज मिली। उनकी कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) यानी अडानी पोर्ट्स ने नया मुकाम हासिल कर लिया।…
 09 January 2025
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। इसमें अब करीब तीन सप्ताह का समय रह गया है। इस बीच सरकार ने नवनियुक्त रेवेन्यू सेक्रेटरी अरुणीश चावला…
 08 January 2025
नई दिल्‍ली: जन औषधि केंद्रों ने नवंबर 2024 के अंत तक 1,255 करोड़ रुपये की दवाएं बेचीं। इससे लोगों को लगभग 5,020 करोड़ रुपये की बचत हुई। रसायन और उर्वरक…
 08 January 2025
नई दिल्‍ली: दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमतों में 700 रुपये की तेजी देखी गई। सोना 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस बढ़ोतरी का कारण…
 08 January 2025
नई दिल्‍ली: वोडाफोन आइडिया (Vi) और भारती एयरटेल ने वाई-फाई जॉइंट वेंचर फायरफ्लाई नेटवर्क्‍स में अपनी हिस्‍सेदारी बेच दी है। सोमवार शाम को इस बारे में घोषणा हुई। इसमें बताया गया…