काठमांडू । नेपाल की सत्ताधारी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) में चल रही राजनीतिक प्रभुत्व की जंग थमने के आसार बन रहे हैं। नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड ने बृहस्पतिवार को अपने मतभेदों का हल निकालने के लिए फिर एक बार मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि पीएम ओली ने बैठक में पार्टी का पूरा नियंत्रण प्रचंड के हाथों में सौंपने को लेकर सहमति जता दी। बदले में ओली का प्रधानमंत्री पद बरकरार रह सकता है, जिस पर उनके भारत विरोधी बयानों के चलते उन्हीं की पार्टी नेताओं ने संकट के बादल खड़े कर दिए थे। सूत्रों का कहना है कि इस मुद्दे पर दोनों पक्ष आपस में समझौता करने के करीब पहुंच गए हैं। दोनों नेताओं के बीच शुक्रवार को भी बैठक होने की संभावना है। इससे पहले पीएम ओली ने बुधवार को एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि वह पार्टी का आंतरिक संकट पांच दिन के अंदर सुलझा लेंगे।