उज्ज्वला होम का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Updated on 19-01-2021 11:14 PM

बिलासपुर सरकंडा क्षेत्र के उज्ज्वला गृह से महिला और दो युवतियों को जबरन छुड़ाने के मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। युवती की शिकायत पर उज्ज्वला गृह की महिला कर्मचारी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

सरकंडा स्थित उज्ज्वला गृह के संचालक जितेंद्र मौर्य ने पुलिस को बताया कि रविवार को सरकंडा निवासी महिला के पति और उसके परिवारवाले उसे लेने आए थे। इस दौरान उज्ज्वला होम के कर्मचारियों ने जरूरी दस्तावेज जमा करने कहा।

रविवार की शाम 6.30 बजे महिला के पति और परिवारवालों का बयान दर्ज किया जा रहा था। इसी बीच चिंगराजपारा के कुलदीप सिंह चंद्रकांत अहिरवार अपने साथियों के साथ उज्ज्वला गृह में घुस आए।

युवकों ने महिला कर्मचारी से अभद्रता शुरू कर दी। इसी बीच चाबी गिर जाने से युवकों ने उज्ज्वला गृह का दरवाजा खोल लिया। इसके बाद महिला, एक दुष्कर्म पीडि़त और एक युवती को अपने साथ ले गए।

वहीं, उज्ज्वला गृह में रहने वाली युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि उससे परिवार के सदस्य मिलने आते हैं। इस पर वार्डन नीलम खूंटे रोकटोक करती है। इसका विरोध करने पर नीलम ने उससे मारपीट की है। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।

प्रताडऩा की नहीं मिली शिकायत

सीएसपी निमिषा पांडेय ने बताया कि उज्ज्वला गृह में हंगामे की शिकायत मिली थी। इस पर दोनों पक्ष को थाने बुलाया गया था। यहां दोनों पक्ष की शिकायत सुनी गई। प्रताडऩा की बात सामने नहीं आई है। मारपीट और उज्ज्वला गृह से महिला और युवती को जबरन छुड़ाने की जानकारी मिली है। इसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

उज्ज्वला होम में हंगामे और महिला को जबरन छुड़ाकर ले जाने के मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया है। रायपुर से भी अधिकारियों की टीम ने उज्ज्वला होम पहुंचकर वहां रहने वाली महिलाओं का बयान दर्ज किया है। रविवार को हुई घटना के बाद सखी वन स्टाप सेंटर की मीनाक्षी पांडेय ने निरीक्षण किया।

वहीं, महिला एवं बाल विकास अधिकारी नेहा राठिया कार्यक्रम अधिकारी सुरेश सिंह भी उज्ज्वला होम पहुंचे। दोपहर एक बजे रायपुर से अधिकारियों की टीम उज्ज्वला होम पहुंची।

टीम में शामिल अधिकारियों ने महिलाओं का बयान दर्ज किया। उज्ज्वला होम के कर्मचारियों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली। अधिवक्ता ने कहा कि घटना पूर्व नियोजित है।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
बेमेतरा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन मे आज गुरुवार 09 जनवरी 2025 को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर…
 10 January 2025
बिलासपुर।  प्रेमप्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को 10 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया है। इस मामले की…
 10 January 2025
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत सड़क में सामान रखकर आवागमन को बाधित करने एवं स्थल पर कचरा फैलाने, छिल्ली पन्नी में सामन बेचने, अपने दुकान…
 10 January 2025
दुर्ग। भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने प्रयागराज में आयोजितहोने वाले आगामी महाकुंभ मेला 2025 के लिए लगभग 45,000 टन…
 10 January 2025
भिलाई। स्वयं का कारोबार शुरू करने का सपना हर व्यक्ति का होता है, किन्तु पैसा कमाने के लिए आमजनों के सेहत का ध्यान रखना कम लोग ही सोचते है। इसी तरह…
 10 January 2025
मोहला। 02 दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विकासखंड मोहला के ग्राम पांडरवानी ग्राम पंचायत मरकाटोला में आयोजित किया गया। जिसका समापन गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। सभी विजेता…
 10 January 2025
रायपुर के मोमिनपारा में एक घर के भीतर गौ-मांस बेचने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पुलिस के रेड पड़ते ही भाग गए…
 10 January 2025
छत्तीसगढ़ में मुंगेली के कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। रामबोर्ड गांव में स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट में साइलो (स्टोरेज टैंक) गिरने से 6 मजदूर…