धमतरी। बस्तर की झीरम घाटी में 25 मई 2013 को नक्सल हिंसा में शहीद हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, जवानों तथा आम नागरिकों को आज सुबह जिला कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्य परिसर में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर श्री डी.सी. बंजारे श्री डी.एस. ध्रुव सहित कलेक्टोरेट के अधिकारी.कर्मचारी उपस्थित रहे।