वेलिंगटन । विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.02 करोड़ से ज्यादा दर्ज की गई जबकि मृतक संख्या 7.39 लाख पार हो गई है। इस बीच, न्यूजीलैंड में 102 दिन बाद पहली बार कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है जहां एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा हिमालयीन देश भूटान में अब तक संक्रमण के 113 केस सामने आने के बाद पहली बार लॉकडाउन लगाया है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिका अर्डर्न ने कहा कि ऑकलैंड में एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए हैं और करीब साढ़े तीन माह बाद देश में सामने आए इन मामलों के साथ ही हमने हालातों से निपटने के लिए आपात योजना तैयार कर ली है। उन्होंने ऑकलैंड में तीन दिन तक लॉकडाउन का एलान भी किया। ऑकलैंड के जिन चार लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से एक की उम्र 50 साल से कुछ अधिक है जबकि यहां के किसी भी शख्स का कोई यात्रा इतिहास भी नहीं है। इसी तरह, भूटान में 113 लोगों के अब तक संक्रमित होने पर इस हिमालयी देश में पहली बार राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का आदेश दिया गया है। पर्यटन पर निर्भर इस देश में सरकार ने लोगों से प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है साथ ही फंसे हुए नागरिकों को वापस लाने की अनुमति भी दी है।
मेक्सिको में मृतक संख्या 53 हजार के पार
मेक्सिको में संक्रमण से 705 लोगों के मरने के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 53,000 से ज्यादा हो गई है। देश में अब तक संक्रमण के 4,85,836 मामले मिले हैं। मेक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शेनबॉम सोमवार को सेल्फ क्वारंटीन हो गईं। उनके कुछ साथियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
ब्राजील में एक दिन मामले 22 हजार के पार
ब्राजील में कोरोना के नए मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 22,000 को पार कर गई है। इसी अवधि में देश के भीतर 703 मौतें भी हुई हैं। देश में 22,048 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30.57 लाख पार हो गई है। कुल मृतक संख्या 1.01 को पार कर गई है।