NPS की इक्विटी स्कीम में 36% का रिटर्न, तभी तो AUM पहुंचा 12.5 लाख करोड़ पर, यहां जानिए पूरी बात
Updated on
20-07-2024 02:09 PM
मुंबई: शेयर बाजार में जारी तेजी का फायदा नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में भी दिख रहा है। तभी तो इसके एसेट अंडर मैनेजमेंट या AUM में तेज ग्रोथ हो रहा है। इसका फायदा रिटर्न के आंकड़े पर भी दिखाई दे रहा है। इस समय NPS की इक्विटी स्कीम में एनुअल रिटर्न 36% तक पहुंच गया है। इसके साथ ही इसका AUM12.5 लाख करोड़ तक पहुंच गया है।