बिलासपुर। पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के आंदोलन के पश्चात अब मनरेगा के पूरा खंड ही हड़ताल की ओर अग्रसर हो गए है।आज उन्होंने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर शासन के सामने अपनी सात सूत्रीय मांग रखा।
25 दिनों से पंचायत सचिवों के और उसके बाद 22 दिनों से रोजगार सहायकों के आंदोलन के बाद अब जनपद और जिला पंचायत अंतर्गत मनरेगा खंड का पूरा काम संपादित करने वाले अधिकारी कर्मचारी भी अब आंदोलन की राह पर अग्रसर हो रहे हैं।अपनी सात सूत्रीय मांगों के साथ आज उन्होंने जनपद कार्यालायो के सामने विकासखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन किया।इसके बाद जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन करेंगे।मनरेगा के तहत काम करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों ने आज एक दिन का सांकेतिक हड़ताल कर अपनी 7 सूत्री मांगों को उन्होंने शासन के सामने अपनी बात रखने का प्रयास किया।मुख्य रूप से धरने में उपस्थित जिला पंचायत की परियोजना अधिकारी अनुराधा मिश्रा ने बताया कि सभी मनरेगा अधिकारी कर्मचारी आज हम धरना देकर शासन के सामनेसात: सूत्रीय मांग रखते हुए एक दिवसीय हड़ताल कर रहे हैं ।हामरी प्रमुख मांगे है कि शासन मनरेगा के सभी अधिकारी कर्मचारी को जन घोषणा पत्र के आधार पर नियमितीकरण करे ।शिक्षाकर्मी की भांति आदेशानुसार समान काम समान वेतन का प्रावधान करे। 2 वर्ष से अधिक पूर्ण कर चुके अधिकारी कर्मचारी का प्रति वर्ष सेवा वृद्धि का प्रावधान को बंद कर एक मुश्त योजना पर्यंत तक अथवा मध्य प्रदेश की तर्ज पर 62 वर्ष की सेवा सुनिश्चित की जाए ।मनरेगा के सभी अधिकारी कर्मचारी की भर्ती का भी वेतन ग्रेड पे निर्धारित किया जाए ।एनएचएम के तर्ज पर मानव संसाधन नीति का निर्धारण किया जाए, जिससे मुख्यत: वार्षिक वेतन वृद्धि अवकाश नीति आकस्मिक मृत्यु पर अनुदान एवं अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान किया जाए 5 वर्ष पूर्ण कर चुके अधिकारी कर्मचारी को ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत/ जिला पंचायत/ राज्य के समान पद में संविलियन किया जाए साथ ही स्थानांतरण नीति का निर्धारण किया जाए मनरेगा अंतर्गत संविदा अवधि में किए गए कार्य का अनुभव वर्ष के आधार पर प्रतियोगी परीक्षाओं में आयु सीमा में छूट व रोजगार सहायक तर्ज पर अनुभव पर अंक प्रदान किया जावे।
आज प्रदर्शन करने वालों में रुचि विश्वकर्मा प्रशांत कुर्रे सदानंद यादव निशांत गुप्ता अंकिता बाजपेई सुनील सूर्या मनोज साहू ओमप्रकाश कश्यप अजीत राठौर धर्मेंद्र दूरी चेतराम उरांव अरुण बंजारे रवि कुमार देवांगन सीताराम कौशिक विष्णु प्रसाद गौरव प्रदीप कुमार यादव शिव शंकर भार्गव माया यादव श्रीमती विमला कश्यप महेंद्र पांडे जय लाल प्रसाद साहू युवराज सिंह मुकेश कुमार कश्यप वैभव गुप्ता किशन साहू रविंद्र कौशिक ओमप्रकाश ,तुलसी मानिकपुरी, सुनील साहू ,अनिल निर्मालकर ,राजेंद्र बघेल ,सुनील कौशिक, श्रीमती अंजू मनराजा ,सरस्वती पाटले, संध्या साहू ,श्रीमती पार्वती खूंटे सहित बड़ी संख्या में मनरेगा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।