बिलासपुर। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान ब्लाक अध्यक्ष और विधायक पांडे विवाद के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने ब्लॉक अध्यक्ष एक के पद पर पदस्थ तैयब हुसैन को निष्कासित कर दिया है जिसके बाद अब ब्लाक अध्यक्ष के रूप में जावेद मेमन की नियुक्ति की गई है ,जो आगामी आदेश तक अपने पद पर कार्य करेंगे और कांग्रेस के सिद्धांत, रीति-नीति ,के अनुरूप कार्य करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश के पालन, ब्लाक की राजनीतिक गतिविधि सहित अन्य पार्टी संगठन के कार्यो से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराते रहेंगे।
शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संम्मानीय अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार प्रदेश महामंत्री ( संगठन ) चन्द्रशेखर शुक्ला के हस्ताक्षरित पत्र के द्वारा आज 20 जनवरी को जावेद मेमन को ब्लाक क्रमांक 01 के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप नियुक्त किया गया है ,जो तत्काल प्रभाव से लागू है । प्रमोद नायक ने कहा कि जावेद मेमन लम्बे समय से युवा कांग्रेस की राजनीति से जुड़े रहे ,शहर अध्यक्ष सहित प्रदेश पदाधिकारी के रूप में काम करने का लंबा अनुभव है ,एक जुझारू और पार्टी के प्रति निष्ठावान साथी है ,उनकी नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी।
ऋषि पांडेय, प्रवक्ता शहर कांग्रेस कमेटी।