अब ग्रामीण अंचलों में पहुंचा कोरोना वायरस

Updated on 12-06-2020 08:13 PM
अब तक प्रदेश में ‎मिले कुल 904 मरीज 
भोपाल। जानलेवा कोरोना वायरस अब शहरों से होकर ग्रामीण अंचलों में अपने पांव पसार रहा है। प्रदेश के कोरोना वायरस के करीब 440 गांवों में अभी तक 904 मरीज पाए गए हैं। हालांकि गांवों में तेजी के साथ मरीज ठीक भी हो रहे हैं पर सावधानी बरतने की जरूरत है। संक्रमण रोकने के लिए सभी मास्क लगाएं और दो गज की दूरी रखें। कोरोना की रोकथाम के लिए 275 करोड़ रुपये भिजवाए गए हैं। इसका उपयोग मास्क, साफ-सफाई, साबुन, सैनिटाइजर, पीपीई किट आदि में किया जा सकता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए देसी नुस्खा अपनाएं और नियमित प्राणायाम करें। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को छह हजार मौजूदा और पूर्व सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करते हुए कही। साथ ही बताया कि गांवों के विकास के लिए फिर से पंच परमेश्वर योजना शुरू की है। डेढ़ हजार करोड़ रुपये से ज्यादा भेजे गए हैं, ताकि विकास के काम न रुकें। मुख्यमंत्री ने मौजूदा और पूर्व सरपंचों से पंच परमेश्वर योजना, मनरेगा के कायों, श्रम सिद्धी अभियान, रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीयन, गोशाला निर्माण, निश्शुल्क राशन वितरण और कोरोना की स्थिति का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही देश और प्रदेश का विकास है। पंचायतों को विकास के लिए एक हजार 555 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसका उपयोग अच्छी गुणवत्ता के स्थाई प्रकृति के कामों में कराएं। जल और स्वच्छता के कामों को प्राथमिकता दें। हर पंचायतों को औसत आठ लाख रुपये मिलेंगे। मनरेगा में प्रतिदिन 25 लाख से ज्यादा मजदूरों को काम दिलाया जा रहा है। अब तक एक हजार 256 करोड़ रुपये की मजदूरी का भुगतान किया जा चुका है। श्रम सिद्धी अभियान में साढ़े सात लाख से ज्यादा मजदूरों के जॉब कार्ड बनाए जा चुके हैं। रोजगार सेतु पोर्टल पर सात लाख 30 हजार प्रवासी श्रमिक और पांच लाख 79 हजार परिजनों का पंजीयन किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गिलोय, तुलसी के पत्ते, काली मिर्च और हल्दी का काढ़ा बनाकर पिएं। नियमित रूप से प्राणायाम करें। इस दौरान अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने में मध्यप्रदेश पूरे देश में अव्वल है। अब तक 22 हजार 756 पंचायतों की योजना तैयार हो चुकी है।उन्होंने सरपंचों से कहा कि वे यह तय करें कि किसी भी सूरत में मनरेगा में मशीनों से काम नहीं होने देंगे। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का देसी नुस्खा भी बताया। 
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 December 2024
भोपाल के एमआरआई सेंटर मेडी स्कैन के ऑनर प्रशांत शर्मा के खिलाफ गुरुवार शाम एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अरुण पर आरोप है कि उन्होंने सेंटर में कर्मचारी को…
 27 December 2024
भोपाल के GG (गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक) फ्लाई ओवर की थर्ड आर्म (तीसरी भुजा) पूरी हो गई है, लेकिन एक तरफ की सर्विस लेन नहीं बन पाई है।…
 27 December 2024
भोपाल के हलालपुरा में बुधवार की देर रात स्कॉर्पियो सवार युवकों ने सरेराह कैब चालक को पीटा था। उसकी कार में भी तोड़फोड़ की गई थी। इस विवाद के दौरान…
 27 December 2024
भोपाल। पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के आवास पर छापेमारी में मिली करोड़ों की संपत्ति के बाद अब विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में लंबे समय से जमे अधिकारियों को हटाया गया…
 27 December 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में संगठन चुनाव के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष के निर्वाचन में समन्वय बनाना बेहद मुश्किल हो रहा है। अब तक जहां-जहां रायशुमारी हुई, वहां बड़े नेताओं, केंद्रीय और राज्य…
 27 December 2024
भोपाल। अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय चार मौसम प्रणालियों के प्रभाव से मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। कई शहरों में कोहरा छाने लगा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार…
 27 December 2024
 भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को खुजराहो में जिस केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया, उस परियोजना को कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश…
 27 December 2024
भोपाल। लोकायुक्त और आयकर विभाग के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने भी सौरभ और उसके करीबियों से जुड़े छह स्थानों पर भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में शुक्रवार सुबह छापेमारी…