वेलिंगटन । न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल में ही उन्होंने आयरलैंड की एक 11 साल की स्कूली छात्रा की चिट्ठी का जवाब दिया है जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। दरअसल, लिली नाम की 11 साल की लड़की को पिछले साल कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान स्कूल से एक असाइनमेंट मिला था। जिसमें कहा गया था कि सभी स्टूडेंट्स को किसी न किसी वैश्विक नेता को पत्र लिखना है। इस लड़की ने अपने पत्र के लिए न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को चुना। पिछले साल उसने अप्रैल महीने में यह पत्र न्यूजीलैंड के पीएम के सरकारी आवास वाले पते पर भेज दिया। जिसके बाद उसे लगभग एक साल बाद जैसिंडा अर्डर्न का जबाव मिला है। अर्डर्न के इस पत्र को आयरलैंड के एक स्थानीय पत्रकार फिलिप ब्रोमवेल ने ट्विटर पर शेयर किया है।
इस चिट्ठी में जैसिंडा अर्डर्न ने लिखा कि प्रिय लिली, आपके पत्र के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे खेद है कि आपको जवाब देने में थोड़ा समय लगा है। दुर्भाग्य से कुछ महीनों की व्यस्तता के कारण ऐसा हुआ है। मैं आपको यह पत्र लिखने के लिए समय निकालने की सराहना करती हूं। इन शब्दों का बहुत मतलब है और वे वास्तव में मेरे दिन को रोशन करते हैं। मुझे आशा है कि आप और आपका परिवार आयरलैंड में सुरक्षित होंगे, कृपया उन्हें मेरी शुभकामनाएं दें। पत्र लिखने के लिए धन्यवाद लिली। पत्रकार फिलिप ब्रोमवेल ने अर्डर्न की तारीफ करते हुए उन्हें लॉकडाउन, नेतृत्व और चिट्ठी लिखने में दुनिया का सबसे महान नेता बताया। उनका यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।