न्यूरोसर्जन डॉ. मित्तल ने ब्रेन ट्यूमर से बचाई मरीज की जान,परिजनों ने कहा थैंक्यू डॉक्टर

Updated on 21-01-2021 12:32 AM

कोरबा 45 वर्षीय सरगबुंदिया निवासी श्याम सिंह बिंझवार के सिर में कई दिनों से दर्द हो रहा था। धीरे-धीरे दर्द बढ़ता गया और अचानक असहनीय दर्द के कारण बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे रात को ही न्यू कोरबा हॉस्पिटल लेकर आये मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए वेंटिलेटर पर रखा गया। मस्तिष्क का एमआरआई करने पर पता चला कि ब्रेन के बायें हिस्से में संतरे के जितना बड़ा गठान था। जिसे पराईटल मेनिजियोमार कहते है इसे परिवार के लोग देखकर हैरान रह गए परिजनों को तब राहत की साँस ली जब डॉक्टर मित्तल ने ऑपेशन हो जाने की बात कही। मरीज का 6 घंटे तक चला ऑपरेशन जो पूर्णतः सफल रहा और मरीज धीरे धीरे कोमा से बाहर गया। मरीज़ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और अब वे स्वस्थ हैं। मरीज के परिजनों ने डॉ. मित्तल सहित उनकी टीम का आभार जताया है।

*शुरूआती दिनों में आसानी से नहीं चलता पता

सफल ऑपरेशन करने वाले NKH के डॉ. मित्तल ने बताया कि ब्रेन ट्यूमर के मामले में सबसे बड़ी परेशानी यह है कि शुरुआती दिनों में आसानी से इसका पता नहीं लगता। बहुतायत मरीजों को साल भर बाद ही पता चल पाटा है की उन्हें ब्रेन ट्यूमर है। 10 से 15 प्रतिशत मरीजों को एक-दो साल बाद इसका पता चलता है। लगभग इतने ही मरीज चार से पांच साल बीत जाने के बाद समझ पाते हैं कि वे इस गंभीर बीमारी की चपेट में हैं।बच्चो में भी ब्रेन ट्यूमर की शिकायत रहती है लेकिन उन्हें यह पता नहीं चल पाता।

*ब्रेन ट्यूमर का सफल इलाज

      कोरबा के कोसाबाड़ी स्थित न्यू कोरबा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अत्याधुनिक संसाधनो से सुसज्जित है जहाँ हर तरह के ब्रेन ट्यूमर का इलाज हो रहा है। न्यूरो सर्जन डॉ डी एच मित्तल की मानें तो यहां हर माह मरीज आते हैं। ब्रेन ट्यूमर के मरीजों का इलाज दवाई से नहीं होता, इसका एक मात्र इलाज सर्जरी कर ट्यूमर को निकालकर किया जाता है। इसलिए जितनी जल्दी आपरेशन होता है, उतना अच्छा रिजल्ट मिलता है। डॉ मित्तल ने आगे कहा कि ब्रेन ट्यूमर सभी वर्गों के लोगों को हो सकता है। समय पर सर्जरी होगी तो सफलता मिलती है।

*यह है इसके लक्षण

       न्यूरोसर्जन डॉ. डीएच मित्तल ने ब्रेन तुमर के लक्षणों को विस्तार से बताते हुए कहा की ब्रेन ट्यूमर मतलब दिमाग में गांठ होना है। लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों से जांच करवाने पर इसका पता लग जाता है। सिर दर्द, याददाश्त कमजोर होना, आवाज में बदलाव आना, मिरगी का दौरा आना, हाथ-पैर में लकवे का असर आना, चलने में दिक्कत होना, कम सुनाई देना, चक्कर आना, नजर का कमजोर होना, उल्टी आदि इसके लक्षण हैं। दिमाग में गांठ का मतलब दिमाग में कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि होना है। इसकी वजह से दिमाग के शेष हिस्से पर दबाव बढ़ जाता है और काम करना बंद कर देता है।ऐसी किसी भी लक्षण होने पर मरीज को तुरंत न्यूरोसर्जन से जाँच करवा लेना चाहिए

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
बेमेतरा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन मे आज गुरुवार 09 जनवरी 2025 को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर…
 10 January 2025
बिलासपुर।  प्रेमप्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को 10 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया है। इस मामले की…
 10 January 2025
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत सड़क में सामान रखकर आवागमन को बाधित करने एवं स्थल पर कचरा फैलाने, छिल्ली पन्नी में सामन बेचने, अपने दुकान…
 10 January 2025
दुर्ग। भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने प्रयागराज में आयोजितहोने वाले आगामी महाकुंभ मेला 2025 के लिए लगभग 45,000 टन…
 10 January 2025
भिलाई। स्वयं का कारोबार शुरू करने का सपना हर व्यक्ति का होता है, किन्तु पैसा कमाने के लिए आमजनों के सेहत का ध्यान रखना कम लोग ही सोचते है। इसी तरह…
 10 January 2025
मोहला। 02 दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विकासखंड मोहला के ग्राम पांडरवानी ग्राम पंचायत मरकाटोला में आयोजित किया गया। जिसका समापन गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। सभी विजेता…
 10 January 2025
रायपुर के मोमिनपारा में एक घर के भीतर गौ-मांस बेचने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पुलिस के रेड पड़ते ही भाग गए…
 10 January 2025
छत्तीसगढ़ में मुंगेली के कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। रामबोर्ड गांव में स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट में साइलो (स्टोरेज टैंक) गिरने से 6 मजदूर…