वॉशिंगटन । मंगल पर भेजे गए अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के हेलिकॉप्टर ने अपनी दूसरी टेस्ट फ्लाइट भी सफलता से पूरी कर ली। यह फ्लाइट 51.9 सेकंड तक रही और इसमें पिछली बार से ज्यादा मानकों को पूरा किया गया। इस बार हेलिकॉप्टर ने ज्यादा ऊंचाई, ज्यादा लंबाई और किनारे की ओर ज्यादा मूवमेंट को हासिल किया। हेलिकॉप्टर के चीफ इंजिनियर बॉब बलराम ने बताया कि अभी तक मिले डेटा के मुताबिक टेस्ट उम्मीद के मुताबिक रहा और पहले की कंप्यूटर मॉडलिंक सटीक रही। इससे पहले हेलिकॉप्टर ने पहली टेस्ट फ्लाइट के दौरान अपने रोटर के सहारे लगभग 10 फीट की ऊंचाई प्राप्त किया। इसके बाद यह धीरे-धीरे नीचे भी उतर गया। यह धरती के अलावा पहली बार किसी दूसरे ग्रह पर हेलिकॉप्टर की उड़ान है। इस मिशन को नासा के कैलिफोर्निया स्थित जेट प्रोपल्सन लैबरेटरी से कंट्रोल किया गया।