मनेंद्रगढ़ । मनेंद्रगढ़ आसपास क्षेत्र लम्बे समय से मनेन्द्रगढ़ के अलग अलग स्थानों से चोरी हुई गाड़ियों के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। चोरी के इस प्रकरण में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे चोरी की 7 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी देवनारायण सिंह थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.01.2021 को मनेन्द्रगढ बाजार काम से आया था और उसकी एचएफएस डिलक्स मोटर कमांक सीजी - 16 - सीएफ -8839 को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मनेन्द्रगढ में अपराध क्रमांक 03/2021 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश एवं एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ कर्ण उके के मार्गदर्शन में दो टीमो का गठन किया गया।मुखबिरों एवं सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी सूरत सिंह पिता अमर सिंह 32 वर्ष निवासी ग्राम बुदेली थाना झगराखाड की पहचान कर घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ दौरान आरोपी ने पेण्ड्रा , मरवाही व मनेन्द्रगढ क्षेत्र में 07 मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के निशान देही पर चोरी किये गये समस्त वाहन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ निरीक्षक सचिन सिंह , सहायक उप निरीक्षक नईम खान , प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र तिवारी , आरक्षक इस्ताक खान , राकेश शर्मा , जितेन्द्र ठाकुर , विद्यानन्द , प्रमोद यादव , राजेश रगडा , भूपेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।