- अहमदाबाद में सबसे ज्यादा कोरोना के घातक वायरस
नई दिल्ली। अहमदाबाद में कोरोना सबसे ज्यादा घातक है और मुंबई में प्रति 10 लाख लोगों की मौत का आंकड़ा देश में सबसे अधिक है। इसके अलावा पिछले दो हफ्तों में बेंगलुरु, चेन्नै और दिल्ली में स्थिति तेजी से बिगड़ी है। इन शहरों में कोरोना से मौत की दर का बढ़ना गंभीर मसला बन गया है। पिछले 15 दिनों में प्रत्येक 100 पॉजिटिव मामलों में मौत की दर या केस फटैलिटी रेट (सीएफआर) इन 9 में से 6 शहरों में तेजी से बढ़ा है। ये 9 शहर- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नै, अहमदाबाद, सूरत, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे हैं। दिल्ली, मुंबई और चेन्नै में प्रति 100 कोरोना मामलों में मौतों को देखें तो सीएफआर काफी हद तक बढ़ा है। प्रति 10 लाख आबादी में देखें तो अहमदाबाद में मृत्यु दर मुंबई के बाद सबसे ज्यादा है। पूरे देश में इस वक्त अहमदाबाद में मृत्युदर सबसे अधिक 7.6 है, जिसके बाद कोलकाता, बेंगलुरु और मुंबई का नंबर आता है। हैदराबाद में यह अनुपात काफी कम है। चेन्नै में कोरोना से सीएफआर करीब 1.3 फीसदी ही है, जबकि देश की औसत दर 3.3 है।
पिछले दो हफ्तों में 9 बड़े शहरों में से 6 में मौत की दर बढ़ी है। इस वजह से यहां सीएफआर रेट गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। मुंबई, दिल्ली और चेन्नै में स्थिति चिंताजनक हुई है। इसके विपरीत कोलकाता, हैदराबाद और सूरत में मौत की अपेक्षा कोरोना मामलों की दर में बढ़ोतरी हुई है, इसलिए यहां मृत्यु दर में थोड़ा सुधार हुआ है। पिछले दो हफ्तों में बेंगलुरु में कोरोना से अधिक लोगों की मौत हुई। सीएफआर 5.2 तक है लेकिन फिर भी यहां मौत का आंकड़ा 44 ही है। इसी तरह हैदराबाद में नए मामलों में तेजी से इजाफा हुआ लेकिन प्रति 10 लाख लोगों में यहां कोरोना केस का आंकड़ा तीसरे नंबर पर है। पिछले दो हफ्तों में पूरे देश में कोरोना के 1.5 लाख से अधिक नए मामले सामने आए। पूरे देश में आधे से ज्यादा कोरोना केस (57.3 फीसदी) और मौत के मामले (71.4 फीसदी) इन 9 शहरों से हैं, जहां 50 लाख से अधिक आबादी है।
महामारी की घतकता का पैमाना है सीएफआर:
किस क्षेत्र में महामारी कितना घातक है, उसे सीएफआर से मापा जाता है। मान लीजिए 1000 की आबादी में 300 लोगों को संक्रमण हुआ जबकि 100 की मौत हो गई। इस केस में सीएफआर रेट के लिए 100 को 300 से भाग करें तो 0.33 फीसदी या 33 फीसदी है। वहीं 1000 की आबादी में ही 50 लोगों को संक्रमण हुआ और 40 की मौत हो गई तो सीएफआर रेट 40 ÷ 50= 0.8 या 80 फीसदी है। पहले केस में बीमारी से मौत का आंकड़ा भले ही अधिक है, लेकिन दूसरे केस में यह ज्यादा घातक है। देश में कोरोना के मामले बढ़कर 3,66,946 हो गए। पिछले 24 घंटे में 12881 नए मरीज सामने आए, वहीं 334 की मौत भी हुई। फिलहाल 1,60,384 ऐक्टिव और 1,94,325 ठीक हो चुके हैं। अबतक कुल 12,237 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई। 17 जून को देश में सबसे अधिक 2003 लोगों की मौत हुई थी।