कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के करीबी पर धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है। प्रियांक कर्नाटक सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री हैं। अब बीजेपी और जेडीएस उनका इस्तीफा मांग रही है।
दरअसल, 26 दिसंबर को सचिन (27) नाम के युवक का शव बीदर जिले में कट्टीटोंगोव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला था। उसने ट्रेन से कटकर सुसाइड किया था। पुलिस को उसके पास से 7 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ था।
सुसाइड नोट में सचिन ने लिखा- प्रियांक के करीबी कलबुर्गी सिटी कॉर्पोरेशन के पूर्व सदस्य राजू कपानुरू ने टेंडर दिलाने के नाम पर उससे 15 लाख रुपए लिए थे। इसके बाद वो एक करोड़ रुपए और मांग रहा था। लेकिन उसने कोई भी टेंडर नहीं दिलाया।
नोट के मुताबिक, सचिन ने जब अपने दिए रुपए वापस मांगे तो राजू ने पैसे लौटाने से मना किया साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। सचिन ने सुसाइड नोट में राजू समेत 6 लोगों के नाम लिखे हैं, इन पर जान की धमकी देने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
येदियुरप्पा का आरोप- बीजेपी नेताओं की हत्या कराई जा रही
मामले पर कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कहा- जब से प्रियांक कलबुर्गी के जिला प्रभारी मंत्री बने हैं, मर्डर और जबरन वसूली बढ़ गई हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की हत्या की जा रही है। सीएम सिद्धारमैया को प्रियांक खड़गे से इस्तीफा लेना चाहिए। बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल सचिन के घर जा सकता है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस सरकार सभी तरह के मामलों के लिए आयोग बनाते हैं,लेकिन उन्होंने इस अभी तक आयोग क्यों नहीं बनाया?
बीदर के पुलिस अधीक्षक ने सचिन की बहनों की शिकायत पर कार्रवाई न करने वाले गांधीगंज पुलिस स्टेशन के 2 हेड कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया है। रेलवे पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।