बिलासपुर । नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने जिला हॉस्पिटल मे चल रहे टीकाकरण का आज जायजा लिया तथा इस दौरान टीकाकरण के लिए आये बुजुर्गो व महिलाओं से बात कर उंक्त अनुभव जाना। विधायक पाण्डेय ने 60 वर्षो से अधिक उम्र के लोगों को लगाए जा रहा टीकाकरण का जायजा लेने आज जिला अस्पताल पहुचे। वंहा उन्होंने टीकाकरण की व्यवस्थाओं के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली साथ ही टीकाकरण के लिए आये हुए बुजुर्गों से बात कर उनका अनुभव जाना।
इस दौरान विधायक पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में लगभग 3000 बुजुर्ग या 60 वर्ष से उपर के नागरिकों को टीका लगाया जा चुका है। हमारे डॉक्टर और मैडिकल स्टाफ की टीम सभी इस कार्य में अपनी बेहतर सेवा दे रहे है। जिसके लिए मैं इन सभी का बहुत बहुत आभारी हूं।
इस दौरान मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन, डॉ अनिल गुप्ता, डॉ अन्शिका पाण्डेय,डॉ शैफाली, विजय सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।