बिलासपुर । विधायक और ब्लॉक अध्यक्ष के बीच हुए विवाद के बाद कांग्रेस पार्टी में सरगर्मी तेज हो गई थी,वह इस विवाद के बाद पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 3 सदस्यी टीम का गठन कर जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद अब पीसीसी जल्द ही ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष तैयब और विधायक शैलेष पाण्डेय विवाद पर निर्णय ले सकते है
इस मामले में बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि इस विवाद के बाद तैयब हुसैन पर गाज गिरने वाली है। जिसे देखते हुए बिलासपुर ब्लाक कांग्रेस 1 अध्यक्ष पद से उन्हें हटाया जा सकता है। इस खबर ने कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर सुगबुगाहट तेज हो गई है।
बताया जा रहा है आज शाम या कल तक ब्लाक कांग्रेस एक का अध्यक्ष पद पर नया चेहरा सामने आने की बात कही जा रही है। अगर ऐसा होता है तो ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसी युवा के कंधे पर डाली जा सकती है। जिसमे कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे है। जिसमे ब्लाक कांग्रेस 1 अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पार्षद शहजादी कुरैशी या शेख निजामुद्दीन ऊर्फ दुलारे को दी जा सकती है।
बताया जा रहा है कि इस विवाद के बाद मुस्लिम समाज के नेता विधायक निवास पहुंचकर समझौता का प्रयास किया था। समाज के लोगों ने विधायक से तैयब को माफ करने की बात कही थी, जिसके विधायक ने कहा था कि मैं सब कुछ भूल चुका हूं। कार्यक्रम में शाल श्रीफल और माला पहनाया है। पर अब ये मामला पीसीसी के हाथों में चला गया है। इसलिए अब चाहकर भी कुछ नही कर सकता।
सूत्रों की माने तो मुस्लिम नेताओं के निवेदन पर पीसीसी तैयब को पार्टी से निष्कासन की वजाय पद से हटाने का मन बना लिया है। बताया जा रहा है कि पीसीसी ने स्थानीय संगठन से विचार विमर्श के बाद ब्लाक कांग्रेस एक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी युवा मुस्लिम के किसी नए चेहरे को दी जाएगी। जानकारी मिल रही है कि शहजादी कुरैशी के नाम पर भी विचार किया जा रहा है।