बिलासपुर । प्रार्थी राजाराम सूर्यवंशी पिता आनंद राम सूर्यवंशी सा 62 वर्ष निवासी सुर्यवंशी मोहल्ला सेमरताल थाना कोनी के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बहु मधु सूर्यवंशी पति अमर कुमार सूर्यवंशी उम्र 35 साल निवासी सेमरताल थाना कोनी दिनांक 7 मार्च को अपने दूध मुहे बच्चे एवं अन्य 4 बच्चो को लेकर घर से बिना बताये कही चली गयी है। प्रार्थी द्वारा आस पड़ोस एवं नाते रिस्तेदारों में पतासाजी किया गया, पता नही चलने पर दिनांक 11 मार्च को रिपोर्ट लिखाने के लिए कोनी थाना आया। मामला अति संवेदनशील नाबालिग बालक-बालिका का होने से पुलिस द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए सूचना दर्ज की गयी। जिस पर प्रशांत अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर टीम गठित कर पतासाजी करने के लिए निर्दश किया। उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस और निमिषा पाण्डेय नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा के मार्गदर्शन मे रविन्द्र कुमार यादव थाना प्रभारी को नेतृत्व ने सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, आर. 11 प्रफुल्ल सिंह, म.आर 190 संतोषी पाटनपार की टीम मंठित कर आसपास लाज-ढाबा होटल, विश्राम गृह एवं बस स्टैंड में पता किया गया। अथक प्रयास के बाद चकरभाठा सामुदायिक भवन के पास के लंगर से 5 बच्चो और उनकी संरक्षक माँ को सकुशल बरामद किया गया,इस बीच बच्चों को खाने पीने की की चीजें देकर महिला से पूछताछ किया गया। जिसने अपने पति एवं ससुर से वाद-विवाद होने और गुस्से में घर से बिना बताए निकल जाना बताया और 5- 6 दिन सामुदायिक भवन के पास चल रहे लंगर में खाना पीना खाकर गुजर बसर करना बताया।