बिलासपुर। छठघाट पुल के नीचे एक नाबालिग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया, और देखते ही देखते यहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।
तोरवा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब लोगो ने छठघाट पुल के नीचे एक पानी मे तैरती एक बच्चे की लाश देखी। देखते ही देखते मौके पर लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। इधर सूचना पाकर तोरवा पुलिस भी मौके पर पहुँची है। जहाँ नदी में तैरती लाश को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। इस दौरान जब तोरवा पुलिस ने बच्चे की शिनाख्ती करने की कार्यवाही शुरू की तो जो बात सामने आई, उससे सभी के होश उड़ गए। दरसअल अरपा नदी में जिस बच्चे की लाश मिली थी। वो कोई और नही,तोरवा ओम निवास में रहने वाला हिमांशु यादव था। जो सोमवार को अपने घर मे झगड़ा कर के काफी गुस्से से निकल था।
तब से लेकर हिमाशु के पिता सिंकंदर प्रसाद यादव सहित उनके पूरे परिवार के सदस्य उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच जब सुबह तोरवा पुलिस ने उन्हें तोरवा छठघाट में बॉडी के शिनाख्ती के लिए बुलाया तो अपने 12 वर्षीय पुत्र की डेड बॉडी देख उनके होश उड़ गए। उन्हें अब भी यह विश्वास नही हो रहा था। कि उनका बेटा अब इस दुनिया मे नही रहा। हालाकि इस मामले में प्राम्भिक जांच में आत्महत्या करने की बात कही जा रही है। फिऱ भी तोरवा पुलिस ने डेड बॉडी का पंचनामा कर उसे मरच्यूरी भेजवा दिया है। वही इस पूरे मामले में तोरवा पुलिस जांच में जुट गई है।