रायपुर । अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के जन्मदिन के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मेरे मार्गदर्शक आदरणीय दिग्विजय सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं। वैचारिक लड़ाई लडऩे की आपकी शक्ति में मां नर्मदा उत्तरोत्तर वृद्धि करें। आपके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।
राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास उपाध्याय सहित अनेक नेताओं ने श्री सिंह को जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की है।