नुक्कड़ नाटक कर कोरोना जागरूकता का दिया सन्देश

Updated on 14-01-2021 11:55 PM

बिलासपुर लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं इसके प्रति लापरवाही रोकने के उद्देश से शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना जागरूकता का सन्देश दिया गया। इस दौरान नाटक कर्मियों ने कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने की जानकारी दी। "मास्क नहीं तो टोकेंगे कोरोना को रोकेंगे" की थीम पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से किया गया। इस दौरान गाँव के लोगों को कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने के लिए नाटक के माध्यम से जानकारी दी गयी साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना वैक्सीन से सम्बंधित जानकारी भी साझा की गयी।

इस मौके पर विजौर गांव के निवासी संजू ने कहा, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हमें कोरोना के बारे में काफी जानकारी मिली है। हमारे गाँव में तो कोरोना इतना नहीं फैला है लेकिन हमको नाटक में बताया गया कि हमें इसके बाद भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। साथ ही मास्क और शारीरिक दूरी अपनाने की जरूरत है क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए लोगों को यह समझने की जरुरत है कि अभी लापरवाही बरतना केवल खुद के लिए बल्कि सभी के लिए महंगा पड़ सकता है।‘’

वहीँ इसी गांव की नुक्कड़ नाटक देखने वाली एक महिला लीना लिबर्टी ने कहा, हमें नाटक में बताया गया कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए आज भी सावधानी बरतना उतना ही जरूरी है जितना पहले था। कुछ दिनों में कोविड वैक्सीन भी जायेगी लेकिन हमें वैक्सीन आने के बाद भी सभी आवश्यक सावधानियाँ बरतना बहुत जरूरी है- जैसे मास्क पहनना, दो गज की दूरी, हाथ धोना एवं कोरोना का कोई भी लक्षण नजर आते ही शीघ्र जाँच कराना अति आवश्यक है।

कार्यक्रम में ग्रामीणों ने लिया बढ़-चढ़ के हिस्सा

नुक्कड़ नाटक में ग्रामीणों ने मास्क लगाकर एवं शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। साथ ही उन्होंने इस दौरान कोरोना अनुरूप व्यवहार पर पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर भी दिया। नाटक कर्मियों द्वारा द्वारा गीत गाकर भी कोरोना से बचने के संदेश दिये गए साथ ही नारों के माध्यम से भी कोरोना से बचने की जानकारी दी गई।

वैक्सीन के बाद भी यह सावधानियां

मास्क जरूर पहनेंसाबुन से 40 सेकंड तक हाथ धोएं या सेनेटाइज करेंसार्वजनिक स्थानों पर एक दूसरे से दो गज की दूरी रखेंसार्वजनिक स्थलों पर थूकने से पूरी तरह से बचेंकोरोना के लक्षण दिखने पर खुद को आइसोलेट करते हुए जल्द से जल्द जाँच जरूर करवाएँ।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
बेमेतरा। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन मे आज गुरुवार 09 जनवरी 2025 को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रणबीर…
 10 January 2025
बिलासपुर।  प्रेमप्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को 10 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया है। इस मामले की…
 10 January 2025
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 01 अंतर्गत सड़क में सामान रखकर आवागमन को बाधित करने एवं स्थल पर कचरा फैलाने, छिल्ली पन्नी में सामन बेचने, अपने दुकान…
 10 January 2025
दुर्ग। भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने प्रयागराज में आयोजितहोने वाले आगामी महाकुंभ मेला 2025 के लिए लगभग 45,000 टन…
 10 January 2025
भिलाई। स्वयं का कारोबार शुरू करने का सपना हर व्यक्ति का होता है, किन्तु पैसा कमाने के लिए आमजनों के सेहत का ध्यान रखना कम लोग ही सोचते है। इसी तरह…
 10 January 2025
मोहला। 02 दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता विकासखंड मोहला के ग्राम पांडरवानी ग्राम पंचायत मरकाटोला में आयोजित किया गया। जिसका समापन गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। सभी विजेता…
 10 January 2025
रायपुर के मोमिनपारा में एक घर के भीतर गौ-मांस बेचने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पुलिस के रेड पड़ते ही भाग गए…
 10 January 2025
छत्तीसगढ़ में मुंगेली के कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। रामबोर्ड गांव में स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट में साइलो (स्टोरेज टैंक) गिरने से 6 मजदूर…