भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार ने डॉ रमन सिंह सिकरवार पूर्व आईपीएस तथा डॉक्टर देवेंद्र मरकाम को लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 2 साल के लिए की गई है। डॉ. रमन सिंह सिकरवार ने अपना पद भार ग्रहण कर लिया है।
डॉ. रमन सिंह सिकरवार ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में पहचाने जाते हैं। वह भोपाल के डीआईजी, आईजी और एपीटीसी में भी पदस्थ रहे हैं। वहीं डॉक्टर देवेंद्र मरकाम चिकित्सा जगत से जुड़े हुए हैं। मरकाम मंडला के रहने वाले हैं।