जगराओं । सीआईए स्टाफ ने कुछ वर्ष पहले कुवैत से आए हलवारा एयरबेस में डीजल मैकेनिक का काम करते व्यक्ति को देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसआई जसवीर सिंह तथा पुलिस टीम को गांव सत्तोवाल में गश्त दौरान जानकारी मिली थी कि रामपाल सिंह अपने साथियों सुखकिरण सिंह उर्फ सुक्खा तथा शाबिर अली सहित खालिस्तानी व प्रतिबंधित असामाजिक संगठनों के साथ मिलकर पंजाब में गड़बड़ी फैलाने के लिए पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजैंट अदनाल के सम्पर्क में है। आरोपी रामपाल सिंह एयरबेस के अंदर से खुफिया जानकारी तथा एयरबेस के चित्र अपने साथियों की सहायता से पाकिस्तान भेज रहा है, जिससे देश की सुरक्षा को खतरा है। पुलिस ने आरोपी रामपाल सिंह पुत्र दुल्ला सिंह, सुखकिरण सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी टूसे तथा शाबिर अली पुत्र शमशाद अली निवासी लाल पीपल थाना काला अम्ब (हिमाचल प्रदेश) के खिलाफ थाना सुधार में केस दर्ज किया है, जिसकी जांच डीएसपी दाखा गुरबंस सिंह कर रहे हैं। आरोपी रामपाल सिंह से सीआईए स्टाफ जगराओं की पुलिस पूछताछ कर रही है। एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने उसके दोनों साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है।