बिलासपुर । नगर निगम क्षेत्र में साफ- सफाई समेत अन्य कार्यों का औचक निरीक्षण करते हुए महापौर रामशरण यादव वार्ड क्रमांक 40 व वार्ड क्रमांक 28 में पहुंचे। वार्ड में नागरिकों ने उनका स्वागत किया और उन्हें वार्ड में साफ-सफाई तथा अन्य कार्यों की स्थिति से अवगत कराया।इस दौरान एम.आई.सी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, मनीष गढ़ेवाल, बजरंग बंजारे, सीताराम जायसवाल, पार्षद उमेश चंद्र कुमार, पार्षद लक्ष्मी साहू, रशीद बक्श, भरत जुरयानी, स्वास्थ्य विभाग के सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेंद्र पांडे, आर.एस चौहान, राकेश वर्मा, संदीप चौधरी, प्रेम शंकर राठौर,व राहुल यादव, वार्ड के नागरिक गण उपस्थित थे।