कोरबाकोरबा जिले के सीएसईबी पुलिस ने नकली नोट छापने वाले मास्टरमाइंड को केरल से गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी पकड़े जाने के डर से पहले मध्यप्रदेश फिर केरल में छिपकर रह रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर 2020 को पुलिस को सूचना मिली थी कि बुधवारी साप्ताहिक बाजार में कुछ लड़के नकली नोट चला रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रमेशरा अमलेश एवं गुलाब अहिरेश के कब्जे से 17500 रुपए कीमती नकली नोट बरामद किया गया था।
बाकी अपराधियों को अपराध क्रमांक 02/21 धारा 489(क), 489(ख), 489(ग), 489(घ), 489(ड), 34 भादवि पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। घटना का मास्टर माइंड आरोपी राय बहादुर घटना घटित कर फरार हो गया था एवं लुका छिपी कर रह रहा था। इसी बीच आरोपी के संबंध में जानकारी साइबर सेल से प्राप्त की गई। आरोपी का वर्तमान लोकेशन जिला त्रिशूल केरल मे होना पाया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए केरल रवाना किया गया। आरोपी राय बहादुर को केरल के जिला त्रिशूल स्थित एलानाड ग्राम से गिरफ्तार कर कोरबा लाया गया हैं।