लंदन । कोरोना से बचने के लिए भारतीय पर्यटक बड़ी संख्या में मालदीव पहुंच रहे हैं। वहां पर भारतीय सैलानियों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 50त्न इजाफा हुआ है। साल के शुरुआती दो महीनों में ही वहां पर 44 हजार भारतीय पहुंचे। जो 2020 की तुलना में दोगुने हैं। मालदीव पर्यटन विभाग के मुताबिक भारत से ही सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंच रहे हैं, जबकि चीन, जापान और द. कोरियाई के पर्यटक 98 फीसदी तक घट गए हैं। पिछले कुछ दिन में देश में कोरोना संक्रमित एक लाख या उससे भी ज्यादा मिल रहे हैं। दूसरी लहर के चलते कारोबार फिर से बंद कर दिए गए हैं। कई शहर दोबारा लॉकडाउन में चले गए हैं। इसलिए लोग दूर-दराज के पर्यटन स्थलों पर छुट्टी मनाना चाह रहे हैं। वैसे भी सभी लोगों के वैक्सीनेशन में लंबा वक्त लगेगा, इसलिए लोग सुरक्षित जगहों पर घूमने की योजना बनाने लगे हैं। पहले मालदीव हाई एंड डेस्टिनेशन हुआ करता था। पर अब वहां के होटल आकर्षक डील दे रहे हैं। दक्षिण एशिया पूरी तरह बंद हैं। थाइलैंड भी नहीं खुल सका है। बड़ी संख्या में बॉलीवुड कलाकारों के पहुंचने से भी यह चर्चा में आ गया है। मालदीव और भारत ने एयर बबल शुरू किया था, इससे कोविड के वक्त दोनों देशों में आवाजाही हो सकती है।