महेंद्र सिंह धोनी बेहतरीन क्षमतावान विकेटकीपर-बल्लेबाज : कामरान अकमल

Updated on 19-07-2020 08:21 PM
नई दिल्ली । टीम इंडिया के रत्न महेंद्र सिंह धोनी को भारत का बेस्ट विकेटकीपर बताते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी  कामरान अकमल ने उनके प्रदर्शन की जबरदस्त प्रशंसा की है। अकमल ने कहा कि धोनी के प्रदर्शन और इस तरह की निरंतरता के साथ मैच जीतने वाली पारी खेलने की क्षमता ने उन्हें बाकी लोगों से अलग खड़ा किया है। कामरान अकमल ने धोनी के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से कई मैच खेले हैं। दोनों विकेटकीपरों ने अपना करियर 2005-2007 के बीच शुरू किया था। अकमल का कहना है कि वनडे क्रिकेट में 50 की औसत बनाए रखना एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। कामरान अकमल ने एक इंटरव्यू में कहा, 'धोनी भारत के बेस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ हासिल किया है। यह अविश्विसनीय है।' उन्होंने कहा, 'अपने पूरे करियर में वनडे क्रिकेट में 50 प्लस का औसत बनाए रखना और लगातार मैच विनिंग पारियां खेलना बहुत मुश्किल होता है।' पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले अकलम का उस मैच को याद किया, जब धोनी अपने अकेले दम पर पाकिस्तान के हाथों से सीरीज छीन कर ले गए थे। 
अकमल ने कहा, 'मुझे याद है कि वह पाकिस्तान से वनडे सीरीज छीन ले गए थे। जिस तरह से उन्होंने कीनिया में ए दौरे में पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआत की और अंत तक उसी प्रदर्शन को आगे बढ़ाया, वह अविश्वसनीय था।' हालांकि अकमल ने उस सीरीज का जिक्र नहीं किया, जिसके बारे में वह संभावना में बात कर रहे थे। वह 2006 में पाकिस्तान में पांच मैचों की वनडे सीरीज की ओर संकेत कर रहे थे। उस सीरीज में धोनी ने पांच मैचों में 68, 72नॉ, 2नॉ, और 77नॉट रन बनाए थे। दूसरे वनडे मैच में धोनी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। इस सीरीज में धोनी के सभी अर्धशतकों के दम पर भारत ने 4-1 से जीत हासिल की थी। उस सीरीज के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120 था। लाहौर में तीसरा वनडे खेला गया था, जिसमें धोनी ने 46 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए थे। धोनी की इस पारी के दम पर भारत ने 289 रनों का लक्ष्य 47.4 ओवर में हासिल कर लिया था। 
इससे पहले धोनी विशाखापत्तनम में खेले गए वनडे मैच में एक साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन बनाने के बाद अपना नाम बना चुके थे। अकलम ने साथ ही इस बात को भी हाईलाइट किया कि धोनी आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी -20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। उन्होंने कहा, 'टी-20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल ट्रॉफियां, बतौर कप्तान धोनी ने यह सब जीता है। धोनी जैसे चंद खिलाड़ी ही इस दुनिया में मिलते हैं।' 
बता दें कि धोनी 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेल था। यह वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही धोनी क्रिकेट से दूर हैं। इस साल आईपीएल 2020 में फैन्स धोनी की वापसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है। ऐसे में धोनी का भविष्य एक बार फिर से अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 January 2025
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज का 5वां मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी…
 03 January 2025
सिडनी: भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट को लगा था कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता अभी तक सिडनी में दिखा…
 03 January 2025
सिडनी: भारत के पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से…
 03 January 2025
सिडनी: मेलबर्न टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच गेंद और बल्ले की जंग थी। पहली पारी में कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ कई लाजवाब शॉट खेले तो…
 03 January 2025
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें टेस्ट की पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट हो गई है। शुक्रवार को स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9/1 है।…
 02 January 2025
सिडनी: सिडनी में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के समापन के बाद ऑस्ट्रेलिया 29 जनवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा।…
 02 January 2025
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व खब्बू बल्लेबाज विनोद कांबली न केवल शारीरिक रूप से मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गई है। दिवंगत…
 02 January 2025
नई दिल्ली: भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर को भारी बवाल के बाद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इससे पहले जब मेजर ध्यानचंद…