वॉशिंगटन अमेरिकी इतिहास में मशहूर वॉटरगेट स्कैंडल के मास्टरमाइंड जी गॉर्डन लिड्डी का मंगलवार को निधन हो गया। वह 90 साल के थे। उनका निधन वर्जीनिया में उनकी बेटी के घर पर हुआ। उनकी मौत के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि उनके बेटे थॉमस लिड्डी ने ये बताया है कि उन्हें कोविड-19 नहीं था।
FBI के पूर्व एजेंट और सेना के दिग्गज लिड्डी को वॉटरगेट चोरी की साजिश रचने और अवैध रूप से वायर-टैपिंग का दोषी ठहराया गया था। लिड्डी ने चार साल और चार महीने जेल में बिताए, जिसमें 100 दिन से ज्यादा वह आइसोलेशन में थे। इसके बाद वे रेडियो टॉक शो होस्ट बन गए। उनका शो काफी विवादास्पद रहा, जिससे वे काफी मशहूर भी हुए। लिड्डी ने एक सुरक्षा सलाहकार, लेखक और अभिनेता के रूप में भी काम किया।
गौरतलब है कि वॉटरगेट स्कैंडल सामने आने के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को इस्तीफा देना पड़ा था। उन्होंने चुनाव जीतने के लिए कुछ लोगों को डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कमेटी के ऑफिस यानी वॉटरगेट होटल कॉम्प्लेक्स की जासूसी का काम सौंपा था। माना जाता है कि यह लिड्डी का ही आइडिया था।