कोरबा करतला थाना क्षेत्र के बरकोन्हा गांव में एक अप्रत्याशित घटना में प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी कर ली है। प्रेमी जोड़े ने बरकोन्हा गांव में स्थापित एक बिजली टावर पर चढ़कर छलांग लगा दी।हादसे में प्रेमी जोड़े की मौत हो गई है।
युवक- युवती मंगलवार देर रात से लापता थे। सुबह दोनों की लाश बिजली टावर के पास मिली है। दोनों ने टावर से कूदकर अपनी जान दी है। प्रेमी जोड़े ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं थीं। हालांकि किस वजह से दोनों ने खुदकुशी की है, इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरु कर दी है।