कोरबा क्षेत्र में स्थित कटघोरा वन मंडल के दीपका क्षेत्र में जंगल से भटक कर एक तेंदुआ रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया है मंगलवार सुबह दीपका के रंजना मार्ग में ग्राम बतारी निवासी रकबर सिंह के घर से लगे बाड़ी में तेंदुआ के छिपे होने की जानकारी मिली थी। रकबर सिंह और उसके परिजन सहित आसपास के लोग इस तेंदुआ को तलाश रहे थे। रकबर सिंह बाड़ी के करीब 7 फीट ऊंचे चारदीवारी पर चढ़कर तेंदुआ को तलाश रहा था कि इस दौरान अचानक तेंदुआ सामने आया और रकबर सिंह पर झपट्टा मारा। असंतुलित होकर रकबर सिंह बाउंड्री वॉल से नीचे गिर पड़ा और चोटिल हो गया जबकि तेंदुआ ग्रामीणों का शोर सुनकर भाग निकला। इसकी सूचना तत्काल पुलिस और वन विभाग को दी गई।
थोड़ी देर में मौके पर पुलिस कर्मी और वन विभाग के लोग पहुंचे। तेंदुआ की तलाश जारी है।तेंदुआ को रेस्क्यू करने के लिए बिलासपुर से विशेषज्ञों की टीम आ रही है जिसके बाद उसे रेस्क्यू करके सुरक्षित कानन पेंडारी ले जाने के लिए सफल प्रयास किया जा सकता है गांव में तेंदुआ घुस जाने की पुष्टि होने उपरांत ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।