ग्वाटेमाला सिटी । यह शायद जुनीन ही है कि लैटिन अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में लावा उगल रहे पकाया ज्वालामुखी को एक शख्स ने अपना किचन बना लिया। 34 साल के डेविड गार्सिया ने ज्वालामुखी से निकल रहे लावा के ऊपर पिज्जा बनाया। डेविड के लावा के ऊपर पिज्जा बनाने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है। बड़ी संख्या लोग इस घटना की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं।
डेविड गार्सिया ने पिज्जा बनाने के दौरान किसी अनहोनी से बचने के लिए बचाव वाले कपड़े पहन रखे थे। बताया जा रहा है कि गार्सिया ने पिज्जा को बनाने के लिए विशेष धातु की शीट का इस्तेमाल किया। यह धातु की शीट 1800 डिग्री फॉरेनहाइट तापमान में भी काम करने में सक्षम हैं। गार्सिया ने इस बारे में कहा कि इतने तापमान में जब पिज्जा बनाने के लिए उन्होंने रखा तो 14 मिनट में यह बनकर तैयार हो गया। गार्सिया ने कहा कि ज्वालामुखी से बना यह पिज्जा बहुत स्वादिष्ट था। एक रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी संख्या में पर्यटक गार्सिया के पास आ रहे हैं और उन्हें ज्वालामुखी के ऊपर पिज्जा बनाते हुए देख रहे हैं। यही नहीं पर्यटक गार्सिया और पिज्जा के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। पकाया ज्वालामुखी फरवरी महीने से ही लावा उगल रहा है। इस वजह से स्थानीय लोग बहुत सतर्क हैं। यह सक्रिय ज्वालामुखी करीब 23 हजार साल पहले सबसे पहले फटा था और अब तक कम से कम 23 बार फट चुका है।