साउपोल । ब्राजील में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को देश में एक 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आने के बाद ब्राजील में कोरोना मामलों का टैली 1 करोड़ 23 लाख तक पहुंच गया है। ब्राजील में अब तक कोरोना से 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी दुनिया में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारता हुआ दिख रहा है। ब्राजील में बढ़ रही कोरोना की यह घातक रफ्तार डराने वाली है। इससे पहले ब्राजील में एक दिन कोरोना से 3,251 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 लाख के पार हो गई थी। देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य साओ पाउलो में 1021 लोगों की मौत हुई, जो पिछली बार की सर्वाधिक संख्या 713 की तुलना में काफी अधिक है। पिछले साल जुलाई में यहां कोविड-19 से 713 लोगों की मौत हुई थी। महामारी ने ब्राजील की स्वास्थ्य प्रणालियों को लगभग ध्वस्त कर दिया है। अस्पतालों में आईसीयू बेड और ऑक्सीजन के भंडार की कमी है। हाल के दिनों में अधिकतर राज्यों ने गतिविधियों को प्रतिबंधित किया है। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को चालू रखना चाहिए, ताकि उसकी हालत खराब न हो। उन्होंने स्थानीय नेताओं द्वारा उठाए गए स्वास्थ्य संबंधी कदमों की आलोचना भी की।