नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने करुण नायर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर मानते हैं। युवा बल्लेबाज नायर ने इसके साथ न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, इंग्लैंड के जो रूट और पाकिस्तान के बाबर आजम को भी मौजूदा दौर के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल किया है। नायर तिहरा शतक लगने के बाद भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाये हैं। वह पिछले तीन साल से टीम में वापसी का प्रयास कर रहे हैं। एक साक्षात्कार के दौरान जब उनसे टेस्ट में श्रेष्ठ बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्मिथ को चुना। उन्होंने यहां पाक के बाबर आजम की भी तारीफ करते हुए कहा, 'विराट , स्मिथ, विलियमसन और जो रूट के अलावा आजम भी आधुनिक दौर के इन महान खिलाड़ियों में शामिल हैं।'