लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा है कि वह अयोध्या में मंदिर बनने के बाद राम लला के दर्शन जरुर करेंगे। कनेरिया ने कहा कि एक हिंदू होने के कारण वह भी भगवान राम के भक्त हैं। कनेरिया ने ट्वीट किया, 'हमारे लिए, यह एक शीर्ष धार्मिक स्थान है और अगर मुझे अवसर मिलता है, तो मैं निश्चित रूप से अयोध्या जाउंगा। मैं एक समर्पित हिंदू हूं और मैं हमेशा भगवान राम के दिखाए मार्ग पर चलने की कोशिश करता हूं।' कनेरिया ने कुछ समय पहले आरोप लगाया था कि हिंदू होने के कारण ही उनके साथ भेदभाव किया जाता है। इसी कारण पीसीबी उनका साथ साथ नहीं देता। वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी कहा था कि धार्मिक आधार पर कनेरिया के साथ कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर अच्छा व्यवहार नहीं करते थे। शोएब के इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ था हालांकि किसी ने भी भेदभाव करने वाले उन क्रिकेटरों के नाम नहीं लिए। कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 261 और एकदिवसीय में कुल 15 विकेट हैं।